तरीचरकलां । जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे कांबिंग गस्त अभियान के तहत तरीचरकला चौकी पुलिस टीम के द्वारा अपराध क्रमांक 115 /21 में लगभग दो वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। तरीचर कला पुलिस चौकी पुलिस टीम के द्वारा 2 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी कामता प्रसाद ढीमर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र शाक्य प्रधान आरक्षक अमरदीप वर्मा आरक्षक अनूप यादव अनार सिंह नवीन सहारिया संदीप बिसारिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ