निवाड़ी। जिले में आयोजित जन शिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में चयनित हुए छात्रों के लिए अब दिनांक 5 एवं 6 अक्टूबर को जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसके संबंध में निवाड़ी जिले के डीपीसी राजेश पटेरिया की उपस्थिति में जिले के सभी संस्था प्रमुखों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें डीपीसी द्वारा निर्देशित किया गया कि जन शिक्षा केंद्र स्तरीय परीक्षा में चयनित हुए सभी बच्चों की उपस्थिति जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में अनिवार्य है और यदि जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहता है तो संबंधित संस्था प्रमुख पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इसके साथ-साथ बच्चों को परीक्षा केंद्र में लाने और वापस ले जाने की संपूर्ण जिम्मेदारी भी संबंधित संस्था प्रमुख की होगी। बैठक में डीपीसी श्री पटेरिया ने बताया कि सभी जन शिक्षा केंद्र के लिए 52 परीक्षा प्रवेश पत्र जारी हुए हैं जो सभी बच्चों को तत्काल वितरित किए जाएं इसके साथ-साथ बैठक में श्री पटेरिया ने सभी संस्था प्रमुखों को निर्देश दिया कि किस बच्चे की परीक्षा किस विषय की और किस दिनांक को है यह जानकारी संस्था प्रमुख के पास हो और बच्चे एवं अभिभाभक को भी इसकी जानकारी दें। इस अवसर पर अनिल तिवारी हरीश पाठक सहित अधिकांश विद्यालयों के संस्था प्रमुख उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ