निवाड़ी। विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु पेड न्यूज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस महत्वपूर्ण कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार विश्वकर्मा (आईएएस) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निवाड़ी, सदस्य रोहन सक्सेना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निवाड़ी, सुरेश बराहदिया संयुक्त कलेक्टर निवाड़ी ,अविनाश पाठक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निवाड़ी, ओमप्रकाश खरे दादा अधिमान्य पत्रकार दैनिक जागरण एवं सदस्य सचिव सुश्री शैफाली तिवारी जिला जनसंपर्क अधिकारी निवाड़ी हैं। विगत दिवस वीसी में आवश्यक जानकारी से कमेटी को अवगत कराया गया मीडिया की ओर से वरिष्ठ पत्रकार दादा ओमप्रकाश खरे को कमेटी में सम्मिलित किए जाने पर पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त है। खरे ने बताया कि वह अपने कर्तव्यों का भली भांति निर्वहन करेंगे।
0 टिप्पणियाँ