निवाड़ी(देवेश गुप्ता):हिंदू रीति रिवाज अनुसार कराया जा रहा है दो जानवरों का विवाह निवाड़ी जिले के पुछी करगुआ में हिंदू रीति रिवाज अनुसार दो मूक जानवर कुत्ता कुतिया का विवाह कराया जा रहा है जिसमें हिंदू रीति रिवाज अनुसार कल गोद भराई कार्यक्रम भी किया गया जिसके बाद आज उसकी शादी धूमधाम से रचाई जानी है जिसमें उत्तर प्रदेश के बकवा गांव से बारात पुछी करगुआ आएगी जहां हिंदू रीति रिवाज अनुसार कार्यक्रम कराया शादी समारोह में 1 गांव सहित क्षेत्र के लगभग 1000 लोगों का भोजन पानी कराया गया साथ ही दूसरे गांव से बारात पैदल बैंड बाजों की धुन पर लोक नृत्य करते पुछी करगुआ पहुंचे जहां हिंदू रीति रिवाज के अनुसार जयमाला का का कार्यक्रम करवाया साथ ही हिंदू रीति रिवाज अनुसार कुतिया को विदाई दी!!

0 टिप्पणियाँ