झाँसी के टहरौली में सबमर्सिबल पंप डालते समय गाटर टूटने से कुएं में गिरकर हुए चार घायलों में से दो की हुई मौत।



टहरौली- बंद कुएं में सबमर्सिबल पंप डालने के दौरान अधिक लोड के चलते गाटर टूटने से चार लोग चट्टानों समेत कुएं में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से एक ग्रामीण की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत होने से घर में कोहराम मच गया घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कस्बा से सटे ग्राम बमनुआं निवासी पेशे से चिकित्सक एवं भाजपा कार्यकर्ता डॉ बाबूलाल दोंदेरिया का घर से लगे बाडे में कुआं खुदा हुआ है जिसके पानी को गंदगी से बचाने के लिए सालों पहले कुएं की ऊपरी सतह को लोहे का गाटर के सहारे पत्थर की चट्टानें बिछाकर मोटर डालने लायक जगह छोड़कर बंद कर दिया गया था।

कुएं से पानी निकालने के लिए शनिवार की सुबह 9 बजे के लगभग ग्राम बमनुआं निवासी मिस्त्री राजू झा पुत्र घनश्याम 35 वर्ष, डॉ बाबूलाल दोंदेरिया पुत्र रामचरन 76 वर्ष , रमजू कुशवाहा पुत्र सुखलाल 50 वर्ष, धीरू दोंदेरिया पुत्र राजवर्धन 22 वर्ष जब चट्टानों पर चढकर कुएं के अंदर सबमर्सिबल पंप डाल रहे थे तभी अधिक भार होने के कारण अचानक गाटर टूटने से सभी चट्टानों सहित कुएं में गिर गये चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को रस्सी के सहारे बांधकर कुएं से बाहर निकाला।

घटना में डॉ बाबूलाल दोंदेरिया को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटों के अलावा एक हाथ अलग हो गया, मिस्त्री राजू झा सिर व हांथ में रमजू की नाक अलग होने के साथ ही सिर तथा सीने में गंभीर चोटों के चलते परिजन सभी को इलाज के लिए झांसी ले गए जहां पर इलाज के दौरान रमजू कुशवाहा पुत्र सुखलाल की मौत हो गई तथा डॉ बाबूलाल दोंदेरिया को गंभीर हालत होने के चलते ग्वालियर रेफर कर दिया गया जहां पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ बाबूलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पेशे से किसान रमजू कुशवाहा के ऊपर ही परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी थी मृतक की चार संतानों में सभी की शादी हो चुकी है मृतक के पास करीब छह वीघा जमीन है जिसमें खेती वाडी कर वह  अपनी पत्नी व बेटे भगवत तथा बहू का भरण-पोषण कर रहा था अचानक हुई घटना घर में मातम पसरा हुआ है।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV