---------------------------------------------------------------- अनिल रजक दतिया
दतिया।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने नेतृत्व में जिले में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए वाहन चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया है।चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वाले/हेलमेट का उपयोग न करने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वाले, वाहन में आगे पीछे विधिवत नंबर प्लेट न लगाने वाले 167 वाहन चालकों के चालन काटे गए।इस दौरान पुलिस ने 59 हजार 700 रुपए का शमन शुल्क वसूला है। साथ ही शहरी एवं देहात थाना क्षेत्रों में नाबालिग वाहन चालकों को रोक कर 18 वर्ष होने के उपरांत ही लाइसेंस लेकर वाहन चलाने की समझाइश दी गई। उनके अभिभावकों को बुलाकर नाबालिग बच्चों को वाहन ना दिए जाने की अपील की गई।
0 टिप्पणियाँ