अनिल रजक दतिया
दतिया।गणेश चतुर्थी इस बार 19 सितंबर को है। पितांबरा कि नगरी में गणेशोत्सव की धूम मचेगी। घर-घर में गणपति देव विराजेंगे। लोग महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से कर रहे हैं,पंडाल आकार ले रहे हैं तो मूर्तिकार गणपति की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। मूर्तियों को बनवाने के लिए कलाकारों के पास बुकिंग पहले ही हो चुकी थी। इन मूर्तियों में विभिन्न प्रकार की मूर्तियां शामिल है। बाजार में उपलब्ध मूर्तियों में गद्दी पर विराजमान गणेश की प्रतिमा लोगों के आकर्षक का केंद्र बनी हुई है।मूर्ति विक्रेता ने बताया कि वह मूल रूप से दतिया के निवासी है। वह अपने मूर्ति कलाकारों के साथ 3 माह पूर्व से ही इस कार्य में लग जाते हैं। वे और उनका पूरा परिवार मूर्तियों को खुद बनाते हैं।मंगलवार 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व है। गणेश चतुर्थी को श्रद्धालु हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी में हैं। इसको लेकर दुकानदारों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। दुकानदारों की ओर से भगवान गणेश की मूर्ति मंगवा ली हैं, जिनको अपनी दुकानों में सजाना शुरू कर दिया है। ग्राहक भी अपनी पसंद के अनुसार दुकानों पर पहुंचकर खरीदारी करने में जुट गए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि वह भगवान गणेश को प्रसन्न करने में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
0 टिप्पणियाँ