ब्राम्हण समाज ने केवल भारत को ही नहीं विश्व को ज्ञान दिया- घनश्याम सिंह

------------------------------------------------------------
सेंवढ़ा में ब्राम्हण समाज के सामुदायिक भवन का सेंवढ़ा विधायक ने किया लोकार्पण 
--------------------------------------------------------
अनिल रजक दतिया

दतिया। ब्राम्हण समाज ने केवल भारत को ही नहीं विश्व को ज्ञान दिया, मार्गदर्शन दिया। बताया कैसे जिएं,कैसे जीवन में सफल हो। आपको ब्राम्हण होने पर गर्व है तो प्रयास करना चाहिए कि अपने मूल आदर्शों पर चलें। सर्व समाज को मार्गदर्शन दें कि उनके जीवन में सुधार हो, अपनी परंपराओं और ज्ञान को समाज में बांट सकें।  व्यक्तिगत जीवन भी आदर्श हो तो कोई शंका नहीं सम्मान भी मिलेगा। यह विचार सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने 
सेंवढ़ा में सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर व्यक्त किए। उन्होंने विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन (लागत 5 लाख रुपए) का पट्टिका अनावरण कर लोकार्पण किया तथा सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सर्व ब्राम्हण समाज,सेंवढ़ा को बधाई देते हुए कहा कि सामुदायिक भवन से समाज के गरीब लोगों को लाभ होगा वह अपने कार्यक्रम सुविधा से कर सकेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार शर्मा पूर्व मंडी अध्यक्ष ने की। विशिष्ट अतिथि बांके बिहारी शर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि और संतोष दांतरे जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रहे। कार्यक्रम का संचालन पंडित संतोष शर्मा ब्राह्मण संघ के उपाध्यक्ष ने तथा आभार प्रदर्शन पंडित अनिल पुजारी ने किया।
कार्यक्रम के आरंभ में सर्व  ब्राह्मण महासंघ सेवड़ा द्वारा  विधायक घनश्याम सिंह की ढोल-ढमाकों के साथ अगवानी की तथा फूल मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम आयोजन समिति अध्यक्ष पंडित हरिराम शर्मा अध्यक्ष सर्व ब्राम्हण समाज, पंडित संजय शर्मा महामंत्री, पंडित संतोष शर्मा उपाध्यक्ष, पंडित अनिल पुजारी कोषाध्यक्ष, पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित आदि  समिति सदस्यों ने महाराज घनश्याम सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  संरक्षक मंडल में पंडित  प्रयाग नारायण शर्मा, पंडित अशोक शर्मा, पंडित पुरुषोत्तम पांडे, पंडित रामरूप पटेल, पंडित गजेंद्र पांडे, पंडित ओम प्रकाश दीक्षित आदि शामिल रहे।  
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वीरेंद्र उपाध्याय, पंडित संजीव पटेल देवई, पंडित सुरेश पटेल, पंडित संजीव चौधरी, पंडित मनोज देभई, मिंकु पाराशर, पंडित सुरेंद्रपुरी, पंडित राजा शर्मा, पंडित प्रेम पटेल, पंडित आशीष बुधलिया, पंडित राकेश बुधौलिया, कमलेश शर्मा, पंडित रविशंकर शर्मा, पंडित बृजमोहन उपाध्याय, वीरेंद्र उपाध्याय एडवोकेट, पंडित रवि नोनेरिया, पंडित मनोज मिश्रा, पंडित राकेश मेहते सरपंच थरेट, पंडित राम शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष थरेट, पंडित कमल किशोर शर्मा थरेट, अरविंद पटेल, पंडित राजेंद्र, पंकज गौतम, हरिमोहन शर्मा, उत्तम शर्मां, संजय दीक्षित नगर पंचायत उपाध्यक्ष, रवि नोनेरिया, राजू उदानियां, डॉ कपिल शर्मा, पंडित रामजी लाल, राकेश महाते, चुन्नीलाल पटेल, आनंद शर्मा, आनंद चौबे, दीपेंद्र पुरोहित, केपी यादव, नीरज शर्मा, संतोष चौबे, रामेश्वर चौबे, रामकुमार पचौरी, संतोष दुबे, जयेंद्र परिहार,   कप्तान सिंह, राहुल राजा परमार, अवधेश प्रताप,  गणेश कुशवाहा, नंबर सिंह, रमेश शर्मा, द्वारका त्यागी, सुरेंद्र चौधरी, हरपाल त्यागी, शिवकुमार यादव, इंद्रपाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV