टोडी फतेहपुर:दहेज लोभीयों को अब काटनी पड़ेगी जेल,

 पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपियों को भेजा जेल



टोड़ीफतेहपुर(झांसी)।पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बीते दिनों 21दिसम्बर को ग्राम सुजवा में एक नवविवाहिता का कमरे की छत पर लगे पंखे पर रस्सी से झूलता हुआ शव पुलिस को मिला था, गौरतलब रहे कि ग्राम ख़िलारा थाना मऊरानीपुर निवासी घनश्याम पुत्र नग्गे अहिरवार द्वारा पुलिस को अपनी मृतका नातिन आरती 21 वर्ष के ससुराल बाले मृतका का पति राजेश,ससुर बृजभूषण,सास किशोरी देवी निवासीगण ग्राम सुजवा थाना टोड़ी फतेहपुर एवं मामा भज्जू निवासी ग्राम पसराई थाना टहरौली द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मेरी नातिन आरती की हत्या की गई है।थाना अध्यक्ष राजपाल सिंह ने तहरीर के आधार पर दहेज अधिनियम एवं सम्बन्धित धाराओ में रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारोपोयो को पकड़ने के लिए दबिस देना शुरू कर दिया और आखिर दहेज के तीन हत्यारोपी पति राजेश अहिरवार,ससुर बृजभूषण,सास किशोरी देवी निवासीगण ग्राम सुजवा को थानाध्यक्ष राजपाल सिंह ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया एव मामा भज्जू को गिरफ्तार किए जाने के लिए पुलिस द्वारा निरन्तर दबिश दी जा रही है




रिपोर्ट: वीरेंद्र तिवारी पिंटू महाराज

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV