पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री सचिन शर्मा द्वारा जिले में लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए गए हैं इसी क्रम में माननीय न्यायालय श्री डीके शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लवकुशनगर जिला छतरपुर के प्रकरण क्रमांक 538/2008 धारा 286, 337, 308 आईपीसी 25/27 आर्म्स एक्ट में फरार आरोपी कमलेश अहिरवार पिता स्वामी दीन उम्र 32 साल निवासी ग्राम चुरयारी थाना गौरिहार जिला छतरपुर को आज दिनांक 23. 12.2020 को मुखबिर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी गौरिहार उपनिरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह जादौन asi सुरेश विश्वकर्मा प्रधान आरक्षक प्रदीप कुमार हरिश्चंद्र राठौर आरक्षक निकेश यादव राजीव सैनी ड्रगपाल सिंह हरि शरण यादव कपिंद्र घोष रईस बाबू धर्मेंद्र यादव की फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही

0 टिप्पणियाँ