टोड़ीफतेहपुर(झांसी) कस्वा में स्थित श्रीछक्की लाल गेड़ा हाई स्कूल में अर्द्ध वार्षिक परीक्षाये कोविड 19 का पालन करते हुए सम्पन्न कराई जा रही है जिसमे प्रधानाचार्य द्वारा परीक्षा देने बाले सभी छात्र छात्राओं को सेनेटाइजर से हाथ साफ, एवं थर्मल स्कैनर से जांच कर उन बच्चों का ही परीक्षा में सम्मलित होने के लिए प्रवेश दिया जा रहा है जो मॉक्स लगाए हुए है।
प्रधानाचार्य विनोद व्यास ने बताया की कक्षा 9 व 10 की अर्द्धवार्षिक परीक्षाये दो पालियों में कराई जा रही है जिसमे सुबह 9 बजे से 12 बजे तक कक्षा 9 एवं 12 बजे से तीन बजे तक कक्षा 10 के छात्र छात्राओं को कोविड 19 का पालन करते हुए परीक्षाये कराई जा रही है।अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने बाले बच्चों में बड़ा उत्साह एवं चेहरों पर खुशी की लालिमा नजर आ रही थी। परीक्षा दे रहे बच्चों ने बताया कि कोविड 19 में पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है एवं आज अपने सभी साथियों को परीक्षा में एक साथ आया हुआ देखकर बड़ी खुशी हो रही है। कोविड 19 के चलते कई महीनों बाद एक दूसरे से मिलना हुआ एवं साथ में बैठने का अवसर प्राप्त हुआ है आगे छात्रों ने बताया कि अगर समय रहते कोविड 19 का स्थायी समाधान नही किया गया तो पढ़ाई के क्षेत्र में देश बहुत पीछे चला जायेगा।
![]() |
✍️रिपोर्ट: वीरेंद्र तिवारी पिंटू महाराज |


0 टिप्पणियाँ