एक एसआई के भरोसे है 32 गांव,


चुनाव नजदीक है और अवैध कारोबारियों के अबैध कारोबार जमकर फल फूल रहे है।।




घुवारा//एक ओर पुलिस अधीक्षक पुलिसिया रवैये को मजबूत करने में दिन रात महनत कर रहे है लेकिन इधर कुछ अलग ही दिखाई दे रहा 32 गावों का जुम्मा एंव एसआई को दे दिया है ।।

पिछले 20 नम्बर को थाना प्रभारी संजय बेदिया को नोगाव की कमान सौंपी गई थी जब से रामटोरिया चौकी प्रभारी अजान सिंह राजपूत को प्रभार मिला था।

लेकिन बीते 20 नम्बर से आज तक पुलिस अधिकारियों को यह पता नही होगा कि 32 गावों की जबाबदारी एक एसआई के भरोसे है।

वही आप को बता रामटोरिया चौकी में एक प्रधान आरक्षक है और एक आरक्षक है ।

वैसे भी यह पता पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के संज्ञान में है कि थाना बमनोरा समेत चौकी रामटोरिया में स्टाप की कमी करीबन दो बर्षो से है।

वही क्षेत्र में जमकर अबैध शराब एंव जगह जगह जुआ के बड़े बड़े फड़ चल रहे है।

कुछ माह पहले पूर्व में रहे थाना प्रभारी ने संजय बेदिया ने पनया के जुआ फड़ पर छापामार कार्यवाही की थी यह जुआ फड़ करीबन 20 बर्षो से संचालित है जिसको केबल संजय बेदिया के द्वारा बन्द कराया गया था जैसे ही थाना प्रभारी संजय बेदिया का तवादला हुया वैसे ही जुआरी सक्रिय हो गए और लाखों का जुआ संचालित हो गया।

वही क्षेत्र में तमाम जगहों पर शराब कारोबार बढ़ गया है उत्तर प्रदेश से शराब की तस्करी बढ़ गई है आगामी समय मे ग्राम पंचायतों के चुनाव है शराब माफिया अभी से बमनोरा थाना अंतर्गत शराब की तस्करी कर अपने अपने अड्डो पर स्टाक बनाने में जुटे हुए है।

अधिकारी तमाम प्रकार के अभियान चला रही है कही शराब माफियो पर कार्यवाही हो रही है तो कही अबैध कारोबारियों पर बड़ी बड़ी कार्यवाही हो रही है लेकिन इधर थाने बमनोरा में करीबन एक माह बीत गया है और कोई थाना प्रभारी नही आया है आखिर यह जानना होगा कि छतरपुर जिले थाना प्रभारियों की कमी है या फिर कोई साठगांठ नही बन पा रह है।

आखिर करीबन एक माह होने जा रहा है थाना प्रभारी बमनोरा थाने को क्यो नही मिल रहा है।


जब इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा से बात करनी चाही तो दूरभाष पर कोई जबाब नही मिला और फोन को रिसीब नही किया गया ।



इनका कहना ।।

  वरिष्ठधिकारियो को अवगत कराया है जल्द रिक्त थाने में थाना प्रभारी को भेजा जाएगा।। 

                                         राजाराम साहू   

                                   एसडीओपी बड़ामलहरा

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV