निवाड़ी, 17 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आषीष भार्गव ने एस.पी. श्रीमती वाहिनी सिंह की अनुशंसा पर एक आदतन अपराधी को छः माह की अवधि के लिए जिला बदर घोषित किया है। तदनुसार लक्ष्मी कुषवाहा तनय कमल कुषवाहा निवासी कछियाखेरा थाना सिमरा जिला निवाड़ी को छः माह के लिए जिला निवाड़ी एवं समीपवर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने तथा इन छः माह की अवधि में इन जिलों की राजस्व सीमाओं में लौटकर प्रवेश नहीं करने का आदेश दिया गया है।

0 टिप्पणियाँ