शासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे पेट्रोल पंप संचालक










 टोड़ीफतेहपुर(झांसी)।शासन के निर्देशों की पैट्रोल पम्प डीलरों द्वारा कैसे खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है जबकि शासन के निर्देश है कि बिना हेलमेट लगाए हुए किसी भी मोटरसाइकिल चालक को पेट्रोल न दिया जाय पर थाना टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र में स्थापित पेट्रोल पम्प डीलरों द्वारा खुलेआम बोतलों में पेटोल को बेचा जा रहा है जिन्हें शासन के निर्देशों तक का भय नही है। थाना टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र के ग्राम पंडवाहा में स्थित एक पेट्रोल पम्प पर शासन के निर्देशों को न मानते हुए खुलेआम बोतलों में पेट्रोल देकर बेचा जा रहा है।आदेश के बाद भी पेट्रोल पम्पो पर खुले में पेट्रोल बेचा जा रहा है।जबकि शासन द्वारा सख्त आदेश  किये गए थे कि कोई भी पेट्रोल पम्प बिना वाहन के पेट्रोल नही बेचेगा।इसके बाबजूद धड़ल्ले से खुले में पेट्रोल दिया जा रहा है।ऐसा नही की चोरी छिपे बेचा जा रहा हो।यह सिलसिला पूरे दिन चलता है।जबकि स्थानीय प्रशासन के कर्मचारी व अधिकारी भी इन पेट्रोल पम्पो का नजारा देखते रहते है पर आज तक स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नही की गई जिससे पेट्रोल डीलरों के हौसले बुलन्द है।स्थानीय प्रशासन शायद कोई बड़ी घटना घटित हो जाने के इंतजार में है जबकि पूर्व में इस तरह के पेट्रोल ले जाने पर घटनाये घटित चुकी है। ग्राम वासियो ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए ऐसे पेट्रोल पम्पो के खिलाफ जांच कर कार्यवाही कीए जाने की गुहार लगाई है।



रिपोर्ट:वीरेंद्र तिवारी पिंटू महाराज

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV