बक्सवाहा में, पुलिस बल के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च

**



*!! थाना प्रभारी  बक्सवाहा शिवकांत दुबे ने नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों  में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की !!*
*बक्सवाहा* /नगर के मुख्य मार्गो से एसडीओपी राजा राम साहू बड़ा मलहरा के नेतृत्व में, थाना प्रभारी  शिवकांत दुबे  बक्सवाहा के साथ एसएसबी कंपनी छत्तीसगढ़ पुलिस लाइन फोर्स छतरपुर थाना बक्सवाहा फोर्स भारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया त्योहारों को लेकर  नगर में  शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई नगर के मुख्य मार्गों में मेन बस स्टैंड, बड़ा बाजार, छोटा बाजार, हरिजन बस्ती, जनकपुर बस्ती होते हुए सुनबाहा, बम्होरी,  पहुंचे थाना प्रभारी शिवकांत दुबे ने कहा असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, नगर में अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि त्योहारों को आपसी सौहार्द और एकता के साथ मनाएं, भीड़ में मार्क्स लगाएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, शासन की गाइड लाइन के नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, इस दौरान बड़ा मलहरा एसडीओपी राजा राम साहू, थाना प्रभारी बक्सवाहा शिवकांत दुबे, एसआई धन सिंग नालबाय, एस एस बी कंपनी छत्तीसगढ़, पुलिस लाइन फोर्स छतरपुर, थाना बक्सवाहा फोर्स , सहित भारी पुलिस बल रहा मौजूद.....

*रिपोर्टर राजा राम साहू घुवारा*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV