टीकमगढ़ से सत्तार खान बाबा की रिपोर्ट
कोविड 19 नियमो का किया जाएगा कड़ाई से पालन
ईमाम साहब एबं सदर साहब ने मस्जिद में बैठक कर दी जानकारी
टीकमगढ़। ईमाम मुफ़्ती आरिफ साहब एबं सदर मोहम्मद रज्जाक साहब ने आगामी धार्मिक त्यौहार को देखते हुए मस्जिद में एक बैठक बुलाई जिसमे समाज के लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि जुलूस की अनुमति मांगते हुए आबेदन देकर प्रशासन को अबगत करा दिया गया है। आगामी ईदमिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े ही शानोशौकत से मनाया जाएगा। बैठक में कौम को उक्त जानकारी से अबगत कराते हुए ये ताकीद भी दी गयी कि त्यौहार के दौरान कोविड 19 कोरोना नियमों का भी कड़ाई से पालन किया जाए। समाज को त्यौहार की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी 29 अक्टूबर की रात को मस्जिद में प्रोग्राम होंगे। 30 अक्टूबर की सुबह 6 बजे शहर की प्रत्येक मस्जिद में परचम कुशाई मतलब झंडारोहण किया जायेगा। इसके बाद दोपहर 1 से 6 बजे तक जामा मस्जिद से जुलूस निकाला जाएगा जो कटरा बाजार, एसडीओपी कार्यालय, स्टेट बैंक चौराहा, कोतवाली, पुराना बस स्टैंड, मामौन दरवाजा, सैल सागर चौराहा से होते हुए जामा मस्जिद पहुंचेगा। जहाँ जुलूस का समापन किया जाएगा। रात 9 बजे से मस्जिद में तकरीर होगी। ईदमिलादुन्नबी की खुशी में पूरे शहर को सजाया जाएगा एबं जगह जगह प्रशाद वितरण किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ