शानोशौकत से मनाई जाएगी ईदमिलादुन्नबी@NEWS17TV

टीकमगढ़ से सत्तार खान बाबा की रिपोर्ट
कोविड 19 नियमो का किया जाएगा कड़ाई से पालन

ईमाम साहब एबं सदर साहब ने मस्जिद में बैठक कर दी जानकारी

टीकमगढ़। ईमाम मुफ़्ती आरिफ साहब एबं सदर मोहम्मद रज्जाक साहब ने आगामी धार्मिक त्यौहार को देखते हुए मस्जिद में एक बैठक बुलाई जिसमे समाज के लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि जुलूस की अनुमति मांगते हुए आबेदन देकर प्रशासन को अबगत करा दिया गया है। आगामी ईदमिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े ही शानोशौकत से मनाया जाएगा। बैठक में कौम को उक्त जानकारी से अबगत कराते हुए ये ताकीद भी दी गयी कि त्यौहार के दौरान कोविड 19 कोरोना नियमों का भी कड़ाई से पालन किया जाए। समाज को त्यौहार की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी 29 अक्टूबर की रात को मस्जिद में प्रोग्राम होंगे। 30 अक्टूबर की सुबह 6 बजे शहर की प्रत्येक मस्जिद में परचम कुशाई मतलब झंडारोहण किया जायेगा। इसके बाद दोपहर 1 से 6 बजे तक जामा मस्जिद से जुलूस निकाला जाएगा जो कटरा बाजार, एसडीओपी कार्यालय, स्टेट बैंक चौराहा, कोतवाली, पुराना बस स्टैंड, मामौन दरवाजा, सैल सागर चौराहा से होते हुए जामा मस्जिद पहुंचेगा। जहाँ जुलूस का समापन किया जाएगा। रात 9 बजे से मस्जिद में तकरीर होगी। ईदमिलादुन्नबी की खुशी में पूरे शहर को सजाया जाएगा एबं जगह जगह प्रशाद वितरण किया जाएगा।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV