पटवारी पर किसान कल्याण योजना में नाम जोड़ने के वास्ते सौ रुपये मांगे जाने का आरोप

बम्हौरीकला( टीकमगढ) 
प्रदेश सरकार के निर्देशन में किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों को चार हजार रुपये राज्य किसान कल्याण योजना के तहत दिए जाने का फरमान जारी होने के बाद ग्रामीण अंचलों में किसानों को  परेशान किया जा रहा है साथ ही पदस्थ पटवारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार की शिकायतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है  और 
इस समय सोशल मीडिया पर एक पटवारी का और किसान कल्याण योजना में नाम जोड़े जाने का सौ रुपये से दो रुपये प्रति किसान का फॉर्म भरने के नाम पर मांगे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है इतना ही नहीं किसानों के साथ ही एक शिक्षक को हल्का पटवारी के द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला भी सामने आया है जिसको लेकर पीड़ित शिक्षक ने थाना बमोरी का पुलिस को एक आवेदन दिया है और कार्यवाही किए जाने की मांग की है बमोरी कला के शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक
 नंदकिशोर कुशवाहा ने ग्राम मवई
  के हल्का पटवारी पर गाली गलौज करने एवं जान से मारने की दी गई धमकी शिक्षक नंदकिशोर कुशवाहा ने थाना बमोरी कला में की रिपोर्ट दर्ज ग्राम मवई की हल्का
: पटवारी के निजी सहायक संजू खरे ने दी धमकी आरोप है कि हल्का पटवारी के द्वारा ग्राम पंचायत में किसानों से फार्म जमा कराने के नाम पर उनके निजी सहायक के द्वारा किसानों से अवैध वसूली की जा रही है नहीं देने पर किसानों को परेशान किया जा रहा है। साथ ही अभद्रता किए जाने का आरोप भी लगाया है पीड़ित शिक्षक ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी पत्र लिखा है।
क्या कहते है अधिकारी
इस संबंध में जतारा एसडीएम आईएएस डॉ सौरभ सोनवणे बताया कि मुझे ऐसे मामले की जानकारी मिली है मैं मामले को देखता हूं और अगर लापरवाही सामने आती है तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV