वैश्विक महामारी कोरोना काल में की जा रही मानव सेवा के लिए आयोजक को शासन द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए

---पत्रकारगण 
🙏🏻🙏🏻🚩🚩मानव सेवा धर्म हमारा मानव सेवा कर्म हमारा🚩🚩🙏🏻🙏🏻
श्री श्री 1008 जगतगुरू श्री राधाकांताचार्य जी महाराज के आशीर्वाद व प्रेरणा से आज दिनांक 29/09/2020 को प्रातःकाल 6 बजे बम्हौरी कलां जिला टीकमगढ़ मध्यप्रदेश में बस स्टैंड पर आयुर्वेदिक काढे़ का आयोजन किया गया जिसमें बम्हौरी कलां एवं आस पास के गाँव देहात के ग्रामीणों ने काढ़े का सेवन कर स्वास्थ्य लाभ लिया एवं आयोजक के उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना की
 आयोजन में उपस्थित थाना प्रभारी (बम्हौरी कलां) श्रीमती रश्मि जैन ने आयोजन को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए प्रेरणा दायी बताया एवं कहाकि ऐसे आयोजनों से समाज में लोगों को प्रेरणा लेकर मानव सेवा के लिए अग्रसर होना चाहिए इस आयोजन के लिए थाना प्रभारी एवं समस्त स्टाफ ने आयोजक को धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की
श्री पुष्पेन्द्र सिंह परिहार एवं शेख हनीफ आदि ग्रामीण पत्रकारों ने कहाकि वैश्विक महामारी कोरोना काल में यह आयोजन अतिमहत्वपूर्ण है ऐसे आयोजन आयोजित करने वाले आयोजकों को शासन द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए
श्री के०पी०सिंह एवं श्री किशन लाल ग्राम सरपंच ने लोगों को जाग्रत करते हुए बुला बुलाकर काढ़े का सेवन कराकर आयोजन को सफल बनाया एवं आयोजक को शुभकामनाएं प्रदान की

सर्व श्री मानवेन्द्र सिंह कनेरा, श्री अरविन्द सिंह परिहार, श्री दीपेन्द्र सिंह, श्री भगवन्त सिंह चन्देल, श्री हरगोविंद चढा़र पूर्व सरपंच, श्री सुरेश रजक, श्री धर्मेन्द्र सिंह, श्री मूरत सिंह ठाकुर, श्री घनश्यामदास अहिरवार(अध्यापक), श्री जयहिन्द सिंह, श्री नरेन्द्र लोधी, श्री गोपाल आरक्षी जतारा आदि लोग उपस्थित रहें
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV