कलेक्टर निवाड़ी ने बेतवा जामनी पुलों से आवागमन चालू करने के लिये आज शाम आदेश जारी कर दिया है। वर्षाकाल में प्रतिबर्ष बेतवा जामनी नदी पर बने पुलों से आवागमन पुलों पर दीवार बनाकर रोक दिया जाता है। हर साल 15 जून से 15 अक्टूबर तक चार माह के लिये राजशाही कालीन बने रिपटो (पुलों) को बंद कर दिया जाता है।जिससे ओरछा से पृथ्वीपुर, टीकमगढ़, सागर,दमोह ,जबलपुर मार्ग पर जाने वाले वाहनों को वाया निवाड़ी होकर निकलते है। गौरतलब हैं कि करीब 30 वर्ष पूर्व जामनी नदी पुल से ड्राइवर की लापरवाही यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई थी।जिसमे करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई थी।प्रशासन ने आगामी सालो में कोई जनहानि, वाहन दुर्घटना न हो इसको लेकर वर्षाकाल में दोनों पुलो को आस्थाई रूप से चार माह बन्द कर दिया जाता हैं।
0 टिप्पणियाँ