रिपोर्ट अनिल रजक दतिया
----------------------------------------
कांग्रेस पार्टी से टिकिट नही मिलने से चल रहे है नाराज
----------------------------------------
दतिया। मध्यप्रदेश में आगामी समय में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान द्वारा की गई प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा के बाद विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी के अलाबा असंतुष्ट कांग्रेस नेताओं का मुकाबला देखने को मिल सकता है। जिससे सियासी समीकरण विगड़ने की भी आशंका जताई जा रही है। वही असंतुष्ट कांग्रेस नेताओं द्वारा कांग्रेस को ही चुनौती दिए जाने की रणनीति बनाई जा रही है। जिसमें प्रदेश की सबसे खासम खास विधानसभा उपचुनाव सीट भांडेर से कांग्रेश का टिकट ना मिलने से नाराज प्रजापति समाज के युवा कांग्रेस नेता महेंद्र प्रजापति द्वारा निर्दलीय उपचुनाव में खड़े होने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पाने के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के अलावा पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध, भानू ठाकुर एवं युवा कांग्रेस नेता महेंद्र प्रजापति भी टिकट की दौड़ में चल रहे थे। लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा महेन्द्र बोद्ध एवं भानु ठाकुर के साथ-साथ महेंद्र प्रजापति को भी टिकट नहीं दिया गया है। जिससे वह कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे हैं और वह अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अब भांडेर विधानसभा सीट पर उप चुनाव हेतु निर्दलीय मैदान में आने की तैयारी करने में लगे हुए हैं। वहीं उनकी तैयारी की बात की जाए तो वह बताते हैं कि भांडेर विधानसभा सीट पर उनके प्रजापति समाज के अलावा अन्य समाजों के युवा बुजुर्ग सर्वहारा वर्ग पर अच्छी खासी पकड़ है तथा भांडेर विधानसभा के उपचुनाव के मैदान में निर्दलीय खम्ब ठोकने हेतु प्रजापति समाज द्वारा उनको आगे किया जा रहा है। जिससे कांग्रेस पार्टी को यह दर्शाया जा सके कि टिकिट प्रक्रिया चयन में प्रजापति समाज की अनदेखी उपचुनाव में भारी पड़ सकती है। वही इसके अलावा पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध टिकिट नही मिलने के कारण पहले ही कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बसपा में शामिल हो चुके है और बसपा प्रत्याशी के रूप में वह चुनावी मैदान में आ सकते है। वही भानू ठाकुर को कांग्रेस पार्टी ने मना लिया है ओर वह कांग्रेस पार्टी में कार्य कर रहे है। वही हम बताते चलें कि महेंद्र प्रजापति सिंधवारी क्षेत्र से जनपद सदस्य है एवं जिला सचिव यंग ब्रिगेड सेवादल एवं चंबल संभाग उपाध्यक्ष राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ दतिया जिले में सबसे कम उम्र 22 साल में जनपद सदस्य बनने वाले नेता है। गौरतलब है कि प्रजापति समाज इस बार अपने समाज के व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी से टिकिट दिए जाने की उम्मीद कर रहा था। किंतु सारी की सारी उम्मीद धरि धरि रह गई। जिस पर कांग्रेस नेता महेन्द्र प्रजापति ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का संकेत दिया है।
2 टिप्पणियाँ