लॉकडाउन बढ़ने की फर्जी अफवाह फैलाकर फायदा उठा रहे पान मसाला व्यापारी।

मऊरानीपुर/झाँसी:-पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की आपदा से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर 15 जून २०२० से पूर्ण लॉकडाउन की फेक ख़बर का लाभ उठाते हुए विभिन्न पान,मसाला गुटखा व बीड़ी सिगरेट के थोक व्यापारियों ने छोटे दुकानदारों की सप्लाई  बन्द कर दी है तथा मनमाने रेट वसूलने शुरू कर दिये हैं।थोक व्यापारियों की काला बाजारी का सीधा असर गुटखे के शौकीन लोगों की जेबों पर पड़ रहा है।छोटे एवं फुटकर दुकानदार  बाजार से लाकर ऊंचे दामों पर बेच रहे है।काला बाजारी के कारण पांच रूपये वाली पुड़िया सात रूपये में और तीन वाली पांच बिक रही है,वैसे भी लॉकडाउन लागू होते ही व्यापारियों ने वनस्पति घी,तेल, दालों, से लेकर हर खाद्य सामग्री पर मनमाने रेट ग्राहकों से वसूलने शुरू कर दिये थे,जो लॉकडाउन हटने के बाद भी बढ़े हुए है,जो कम होने का नाम नहीं ले रहे है। आपदा का अवसर है,जितना चाहो उतना लूट लो की परम्परा के चलते हुए सम्पूर्ण जनपद सहित किराना व्यापारियों के साथ- साथ विभिन्न ब्रांडों वाले पान मसाला एजेंसी धारकों के द्वारा 15 जून से पुनः लॉकडाउन की फेक न्यूज़ का लाभ उठाते हुए पान मसाला की बिक्री बन्द कर दी।जिससे बाजार में पान मसाले की कमी होने लगी है।जिसका लाभ उठाते हुए इन थोक व्यापारियों ने मनमाने रेट वसूलने शुरू कर दिये है।185 रूपये वाला  राज श्री पैकेट तीन सौ से लेकर चार सौ रूपयें में बेचा जाने लगा है।दोगुनी कीमत पर थोक व्यापारी से लाने वाले छोटे दुकानदार भी मनमाने रेट पर छिपाकर और रोककर ग्राहकों को बेच रहे है।थोक व्यापारियों की इस काला बाजारी का सीधा असर पान मसाला के शौकीनों पर पड़ रहा है।गत माह जब तक इस पान मसाले की बिक्री पर प्रतिबंध था,तब इन थोक व्यापारियों जिनके पास ट्रकों माल भरा हुआ था,उसे चार से छह गुना दामों पर बेचकर लाखों रूपयों की अवैध कमाई की गई थी।उस समय छोटे दुकानदार ऊंचे रेट में पुड़िया बेचने पर खाकी के कोप का शिकार खूब बने थे।पुलिस ने इस पान मसाले की तलाश ग्राहकों एवं छोटे दुकानदारों में कोकीन,मारफीन की भांति की थी और थोक व्यापारियों की ओर आंख उठाने की भी हिम्मत नहीं जुटा सके थे।अब फिर वहीं स्थिति बनी हुई है,काला बाजारी पर कार्यवाही की गाज अगर गिरेगी,तो छोटे फुटकर दुकानदारों पर ही गिरेगी और थोक व्यापारियों की बल्ले बल्ले रहेगी।व्यापारियों ने.इस आपदा का भरपूर लाभ उठाते हुए आटा, दाल,घी,खाद्य तेल,चाय की पत्ती, चीनी सहित सभी खाद्य सामग्री मसाले,छाली पर भी रेट बढ़ाकर जनता को भीगे कपड़ों की तरह खूब निचोड़ा था।और अभी तक निचोड़ रहे है,लेकिन जिम्मेदार अभी तक आंख मूंदे हुए है, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है।

मऊरानीपुर से शिवम विश्वकर्मा की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV