- ।। बड़ामलहरा ।। सेवा सहकारी समिति बड़ामलहरा अंतर्गत कृषि उपज मंडी में बनाये गए चना खरीद केंद्र में चना खरीद हेतु सात सौ तिरासी किसानों के पंजीयन होने के बावजूद महज एक दिन की खरीद में दो किसानों का चना लिया गया और पोर्टल बंद हो गया जिससे बाकि किसानों का हजारों क्विंटल चना खरीदी केंद्र में खुले में पड़ा हुआ है जिससे किसान सरकार के इस रवैये से आक्रोशित है । जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के सात जिलों में जिसमे छतरपुर जिला शामिल था चना फसल की भावान्तर राशि पाँच सौ रुपये प्रति क्विंटल किसानों के खाते में जमा कराने की घोषणा सरकार द्वारा की गई थी । लेकिन किसानों के पास चना खरीद किये जाने के एस एम एस आये लेकिन उनका चना नही खरीदा गया बड़ामलहरा चना खरीदी केंद्र का पोर्टल बुधवार को एक दिन के लिए खुला और देर रात बंद हो गया जिससे सात सौ तिरासी पंजीकृत किसानों में से दो किसान से सत्तर क्विंटल की ही खरीद हो सकी बाकी किसान जो अपनी चने की फसल लेकर गए थे वो अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है इस सबन्ध में जब किसानों ने अपनी बात एस डी एम एन आर गोंड़ को सुनाई तो उन्होंने भी किसानों से पोर्टल बंद होने का कारण बता कर चना खरीद नही किये जाने का जवाब दे दिया । इस सम्बंध में सिग्राम पुरा गांव के किसान चिरौंजी लाल उपाध्याय ,बहादुर उपाध्याय,मनमोहन उपाध्याय ,रतीराम उपाध्याय ,भागराज उपाध्याय निकेतन उपाध्याय,घनश्याम उपाध्याय,नाथूराम उपाध्याय,सोहन उपाध्याय,नथुवा साहू,रामस्वरूप उपाध्याय ,कमलेश उपाध्याय,जितेश उपाध्याय,छक्कू अग्निहोत्री,राम जी उपाध्याय,टल्ली साहू मनोज साहू बाबूलाल विश्वकर्मा ने बताया समिति प्रबंधक राजाराम यादव ने हमे केंद्र पर चना छानने को कहा कि सुबह तुम्हारा चना खरीद लेंगे हम सभी रात भर चना छानते रहे और सुबह हमे पोर्टल बंद का कारण बता कर हमारा चना खरीदने से मना कर दिया गया ।

- रिपोर्ट:- राजाराम साहू,सानू अली
0 टिप्पणियाँ