शराब ठेकेदार मनमर्जी पर उतारू।गांव गांव बहा रहे शराब की नदियां।।

रिपोर्टर राजाराम साहू घुवारा

घुवारा ।    नगर घुवारा के शराब ठेकेदार इन दिनों अपनी मनमर्जी पर उतारू हैं उन्हें न तो प्रशासन का डर है और न ही प्रशासन के नियमों का खौफ । गौरतलब है कि नगर घुवारा की देशी शराब एवं अंग्रेजी शराब दुकान प्रवीण कुमार पाण्डेय के नाम है जिसमें सरकार के नियमानुसार दो अन्य दुकानें बमनौरा और रामटौरिया गांव भी घुवारा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं । जिसमें उन्हें शराब बेचने का अधिकार है। लेकिन शराब ठेकेदार अपनी मनमर्जी पर इतने उतारू हैं कि घुवारा बमनौरा रामटौरिया दुकान के अलावा घुवारा क्षेत्र से जुड़े करीब दो दर्जन गांव जैसे पनवारी ,भोयरा,स्वारा, कुटौरा, धर्मपुरा,बंधा , चंदौली,बूदौर ,पुरा,हलावनी, में खुले आम शराब बिकवा रहे हैं। शराब ठेकेदार को न तो सरकार के नियमो का भय है और न प्रशासन का। इतना ही नहीं शराब ठेकेदार चारों ओर से मलाई बटौरने में लगे हुए हैं। अन्य गांवों में शराब को संचालन करने बाले लोगों से बीस हजार रुपए की सुरक्षा निधि जमा करवा के रखी है जैसे पच्चीस गांव में पच्चीस लोग शराब बेचते हैं तो उनके पांच लाख रुपए सुरक्षा निधि जमा करा ली है । साथ ही अन्य शराब दुकानों से रेट भी बढाये हुए हैं जिससे की डबल मुनाफा हो । बहुत सी शराब दुकान पर देशी प्लेन क्वाटर 70 रुपए का है लेकिन घुवारा में 100 सौ रुपए का है।ऐसे में यह पता नहीं चलता कि प्रशासन इस बात से बेखबर है कि सब मिलीभगत का खेल है।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV