महाराजपुर -क्षेत्रीय विधायक नीरज विनोद दीक्षित ने महाराजपुर नगर के अंतर्गत शिव सागर तालाब की जीवनदायिनी खुजली नहर का निरीक्षण किया और शीघ्र अति शीघ्र नगर पालिका सीएमओ पवन कुमार शर्मा को डीपीआर तैयार करवाने के निर्देश दिए वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय विकास के मसीहाश्री दीक्षित जी ने ग्राम पंचायत दिलनिया के धार्मिक स्थान पर तीन लाख की लागत से निर्मित होने वाली बाउंड्री वाल का भूमि पूजन किया! रास्ते में क्षेत्र के सिद्ध स्थान बब्बा कारक देब पर रमना हार के किसानों की समस्याओं को सुनते हुए स्थान पर ही विद्युत समस्या को हल करने के लिए ओ आई सी विवेक राज तिवारी को निर्देशित किया विधायक जी की इस संजीदगी को देखते हुए क्षेत्र में उनके कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है आज के इस कार्यक्रम में उनके साथ में ब्लॉक कांग्रेश अध्यक्ष अशोक चौरसिया सत्य प्रकाश चौरसिया पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक नायक, बबलू फर्नीचर, पुष्पेंद्र उर्फ पप्पू पार्षद बाला कुशवाहा, नीतू यादव, आनंद प्रकाश पटेल,भगवान चरण नायक,झल्लू पटेल,रामशरण नायक, पप्पू पुरोहित रिंकू अवस्थी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*रिपोर्टर विनीत पहारिया ब्यूरो चीफ छतरपुर*
0 टिप्पणियाँ