कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने एसपी श्री एमके श्रीवास्तव के साथ आज जिले के विभिन्न मार्गाें पर निवाड़ी जिले की बार्डर पर बनाये गये चैकिंग प्लाइंट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिये चैकिंग प्लाइंट पर की गई सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले की सीमाएं सील की गई हैं, कोई भी व्यक्ति पैदल या किसी भी वाहन से सीमा पार कर आ-जा नहीं सकेगा, इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाये। इस दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ