कलेक्टर_ने_किया_क्वारेंटाईन_सेंटर_का_निरीक्षण,देखीं व्यवस्था //NEWS17//

रिपोर्ट देवेश कुमार गुप्ता

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने आज शासकीय हाई स्कूल चकरपुर जिला निवाड़ी में बनाये गये क्वारेन्टाईन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्वारेन्टाईन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान श्री सिंह ने क्वारेंटाईन केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण आदि के बारे में जानकारी ली एवं निर्देश दिये कि किसी भी व्यक्ति को यदि सर्दी, खांसी या तेज बुखार हो तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV