मांस की दुकानों को बंद कराने नगर के लोगो ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन। रिपोर्ट हरीश दुबे



ओरछा---देश मे फैली कोरोना वायरस की बीमारी को देखते हुये नगर के युवाओं ने जगह जगह खुली मांस की दुकानों को बंद कराने के लिये तहसीलदार रोहित वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में नगर के लोगो ने मांग की है कि देश इस समय कोरोना वायरस की खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है मन्दिर शैक्षणिक संस्था बन्द करा दी गई है लेकिन ओरछा में कई जगह कुछ दुकाने मछली मुर्गा की खुली हुई है यह बीमारी इन्ही की बजह से फैलती है नगर को साफ स्वच्छ बनाये रखने के लिये इन दुकानों को तत्काल बन्द करा बेचने बालो के खिलाफ कार्यवाही की जाये ताकि इस तरह की बीमारियों से बचा जा सके ज्ञापन देने बालो में नगर के समाजसेवी एवम पूर्व पार्षद रजनीश दुबे ,प्रदीप राय  पुष्पेंद्र सिंह अभिषेक गौर देवब्रत अयाची ,रोहित यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

        ।नगर पंचायत ने जारी किया आदेश

कोरोना वायरस के चलते ओरछा नगर पंचयात अधिकारी प्रताप सिंह खेगर ने एक आदेश जारी कर नगर में चोरी छिपे मुर्ग मछली बेचने बालो को तत्काल इस काम को बंद किये जाने की बात करते हुये कार्यवाही के लिये चेताया है इस सम्बंध में जारी आदेश में कहा कि जिस जगह से मुर्गा मांस मछली बेचे जाने की शिकायत आयेगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी साथ ही सब्जी मंडी के दुकानदारों से सड़ी गली सब्जियों को ना बेचे जाने की बात की है साथ ही दुकानदारों को चेताया भी गया जिस दुकान पर सड़ी गली सब्जी पाई गई उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी इसके साथ ही नगर पंचायत अधिकारी प्रताप सिंह खेगर ने नगर के लोगो से साफ सफाई बनाये रखने की मांग की है।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
यह जरूरी है सभी को इस कार्य में सहयोग करना चाहिए

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV