टहरौली। शिव भगवान की आराधना के लिए सावन में अति विशेष माना जाता है उसी प्रकार लगातार शिव भक्त तरह-तरह से आराधना कर रहे हैं तो कोई कंधे पर कावड़ रखकर कावड़ यात्रा में जा रहा है तो कोई डाक कावड़ का आयोजन कर रहा है उसी प्रकार टहरौली के बमनुआ गांव से शिवभक्तों का जत्था।रविवार को टीकमगढ़ जिले के प्रसिद्ध कुंडेश्वर धाम पहुंचे जहां से 4 अगस्त को प्रातः काल 4 बजे के लगभग डाक कांवड़ लेकर निकले।। जहां से सभी कांवड़िए दौड़ते हुए टहरौली स्थित जगत गुरु आश्रम पहुंचे
जहां पर देवों के देव महादेव भगवान शिव का जल अभिषेक किया कांवड़ियों ने पूरे समय शिव भक्ति में लीन रहकर (128 किलोमीटर की दूरी ) यात्रा पूरी की
इस आयोजन में दद्दा महाराज शिवम् गुप्ता, मुकेश गुप्ता कुडार, मंगली सेठ, राजू गुप्ता निक्की सेठ,मोनू, कुशवाहा राहुल कुशवाहा, राहुल कश्यप, हरिराम, अमित साहू लाल सिंह जैसे कई शिव भक्त शामिल रहे
इस कार्यक्रम का आयोजक अंकुश गुप्ता मण्डल उपाध्यक्ष भा ज पा (किसान मोर्चा) व सभी शिव भक्तों द्वारा किया गया
कांवड़ियों ने बताया कि ये पहली तूफानी डाक कांवड़ का आयोजन है और आगे भी इस कार्यक्रम को निरंतर रखेंगे।।
0 टिप्पणियाँ