परिजनो ने हत्या की जताई अशांका
घुवारा// जिला छतरपुर के भंगवा थाना उपथाना घुवारा में आरक्षक के पद पर तैनात सतेन्द्र यादब पिता मोहनलाल यादब निबासी हनमतपुरा थाना बल्देवगढ जिला टीकमगढ की ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंट होने से झाँसी अस्पताल में मोत हो गई । मोत की खबर सुनकर पुलिस स्टाप सहित उनके सगेसंबधियो में शोक की लहर दोड गई।
जैसा कि बताया जा रहा है कि होलिक दहन के दिन उपथाना के ग्राम सोरखी में एसआई डागौर साहब, आरक्षक राजेश चढार व स्वर्गीय आरक्षक सतेन्द्र यादब की होलिका दहन के लिए ड्यूटी लगाई हुई जिसपर तीनो होलिका दहन करबा कर करीब 12 बजे उपथाना बापिस लोट रहे थे तभी कुडेला के पास आरक्षक का किसी अज्ञात से एक्सीडेंट हो गया वह गिर गया लेकिन उसके साथ में स्टाप अलग बाईक से होने के कारण सीधे चौकी आ गये लेकिन साथ में मृत आरक्षक करीब 15 मिन्ट तक नही आया और फोन के द्धारा कोई जबाब नही मिला तो स्टाप से संकट मे जान देखने गये तो कुडेला के पास सडक के बाजू में एक खदान में बाईक व आरक्षक खून से लदफद डला हुआ था स्टाप ने घायल आरक्षक को 100 डायल में रखकर हालत गंभीर देखते हुये सीधे टीकमगढ जिला अस्पताल ले गये और परिजनो को घटना की जानकारी दी मोके पर शीघ्र परिजन पहुचे और देखा कि हालत बहुत ही खराब है और घायल को झाँसी ले गये जहां चरंजीब हाँस्पिटल में भर्ती किया और 17 मार्च तक इलाज चलता रहै जब 17 मार्च को दोपहर के करीब घायल को होस आया तो घायल घबडाते हुये बहुत जोर से चिल्लाया और अचानक शांत हो गया डाँक्टर ने तुरंत देखा और बैनहेमेज होने का कारण ग्बालियर ले जाने की बात कही परिजनो ने घायल को ग्वालियर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही अंतिम सांस लेते हुये दम तोड दिया रास्ते से ही परिजनो के द्धारा मृत आरक्षक को टीकमगढ ले आये जहां घटना स्थल व तैनाती पुलिस द्धारा शून्य पर मर्ग कायम कर पीएम कराकर संबिधत थाना बल्देवगढ मे घटना की सूचना देते हुये आरक्षक के ग्रह निबास हनमतपुरा ले गये जहां दो भंगवा टीआई कैलाश बाबू आर्या व बल्देवगढ टीआई की मौजूदगी मे 5 आरक्षको द्धारा सलामी देकर आरक्षक को अंतिम बिदा किया।
पिता ने स्टाप पर नाराजगी ब्यक्त करते हुये,हत्या जताई शंका।
मृत आरक्षक के पिता मोहनलाल यादब ने पुलिस स्टाप पर नाराजगी ब्यक्त करते हुये पुत्र की हत्या की शंका जताई है पिता का कहना हे कि जब मैरे बेटे का एक्सीडेंट हुआ तब साथ मे आ रहे स्टाप उसे अकेला क्यो छोड के भाग आये साथ उसके बाद 8 दिबस बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार कोई कार्यबाही नही की और न ही उसके साथ कोई स्टाप साथ मे रहा जिससे साफ जाहिर होता है कि मैरे बेटे का एक्सीडेंट नही हुआ बल्कि पहले बही उसके साथ पार्टी हुई है उसके बाद उसके साथ कूटरचनारचकर उसकी हत्या की गई है।
दोनो थानो के टीआई ने पिता को न्याय का दिया भरोसा
वही मृत आरक्षक के पिता मोहनलाल को भंगवा टीआई कैलाशबाबू आर्या व बल्देवगढ टीआई ने न्याय का भरोसा दिलाते हुये हुये कहा है कि अगर एक्सीजेंट के अलाबा आपको हत्ता की शंका संबधी किसी प्रकार कोई आपके सामने बात आई हो तो नि:संकोच होकर बताये चाहे बो स्टाप का हो चाहे कोई है उसको नही बक्सा जायेगा क्योकि आरक्षक हमारे शरीर का अंग होता है और बह अंग हम सबसे आज अलग हो गया हम आपको पूर्ण बिश्वास दिलाते है कि आपके साथ न्याय होगा साथ ही बिभाग के द्धारा बच्चो के लिए जो आर्थिक मदद होगी उसको शीघ्र दिलाई जायेगी।
जब इस सबंध मे एसपी कुमारा सौरभ से बात हुई तो उनका कहना है कि अगर परिजनो को हत्या की शंका है तो जांच कराई जायेगी वही 1लाख की चेक के माध्यम से आर्थिक मदद दी गई
घुवारा से राजाराम साहू की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ