टीकमगढ़(मध्यप्रदेश)
विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी 2020 के अवसर पर ईशानिका मेमोरियल फाउंडेशन टीकमगढ़ द्वारा गांधी चौराहा पर ए क रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आमंत्रित *अतिथि माननीय अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक एवं श्री सौरव मिश्रा डिप्टी कलेक्टर जिला चिकित्सालय परिवार की ओर से डॉ अमित चौधरी सिविल सर्जन एवं डॉक्टर विकास जैन प्रभारी ब्लड बैंक उपस्थित रहे*
समस्त अतिथियों ने भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की एवं रक्त परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया
*पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने ईशानिका मेमोरियल फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि *जब सड़क दुर्घटनाएं होती है तब लोग मोबाइल से उनकी फोटो एवं वीडियोग्राफी करने लगते हैं यदि उनको जल्द से जल्द चिकित्सीय मदद मिल जाए तो किसी निस्सहाय की जान बचाई जा सकती है*
सौरव मिश्रा डिप्टी कलेक्टर टीकमगढ़ अपने प्रशासनिक अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि एनीमिया या रक्त की कमी के कारण कभी भी कोई हानि नहीं होनी चाहिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के सहयोग एवं मदद के लिए आश्वासन दिया*
*सिविल सर्जन डॉ अमित चौधरी द्वारा बताया गया की ब्लड स्टोरेज यूनिट पलेरा एवं पृथ्वीपुर में खोलने की जानकारी दी*
ईशानिका मेमोरियल फाउंडेशन संस्था के समस्त रक्त दाताओं की सराहना करते हुए ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विकास बैंक ने बतलाया की संस्था पिछले 8 माह के अंदर 172 यूनिट से अधिक रक्तदान कर आ चुकी है एवं 200 से अधिक नागरिकों का रक्त परीक्षण करवाया जा चुका है
ब्लड बैंक की टीम में आशीष अग्नेय एवं प्रशांत झारखंडीया द्वारा रक्त परीक्षण किया गया
कार्यक्रम का संचालन सौरभ पाली द्वारा तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल नायक द्वारा किया गया
इस मौके पर शहर के समस्त गणमान्य नागरिक एवं समस्त सामाजिक संस्थाएं अन्य पात्र वैश्य महासम्मेलन लायंस क्लब आदि एवं ईशानिका मेमोरीयल फाउंडेशन के सभी सदस्य मौजूद थे जिनमें श्री राधिका चरण तिवारी ,वीरेंद्र वैद्य, सलिल होंडा ,प्रियंक जैन, राहुल देहाती, अरविंद नायक, आदर्श देवरिया, शशांक बुखारिया ,अखिलेश जैन, रोहित जैन, आशीष सिंहई आदि मौजूद थे
शिविर में ढाई सौ से अधिक लोगों ने रक्त परीक्षण करवाया एवं रक्तदान की सहमति दी।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
1 टिप्पणियाँ