इलाही शाह बाबा का सालाना उर्स मनाने के संवध मे हुई बैठक रिपोर्ट प्रबंध संपादक जमील खान

टीकमगढ़:- आज दिनांक 4.2.2020 को हजरत दाता इलाहीशाह बाबा र0अ0 के 78 बे उर्स मुबारक की आवश्यक बैठक का आयोजन बड़े मजार दरगाह परिसर में किया गया,जिसकी सदारत जनाब मोहम्मद रज्जाक अंजुमन सदर ने की,सबसे पहले उर्स के खजांची मुमताज अली बबलू ने पिछले बर्ष का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया,उसके बाद आगामी 4,5,6,व7 अप्रैल 2020 के उर्स मुबारक को बड़े ही शानो शोकत से मनाने के लिए सभी ने अपनी अपनी सलाह मशविरा दिया,क्योकि ये बाबा का उर्स जिले में सबसे बड़ा उर्स होता है,
इसमे देश के नामचीन कब्बालो को बुलाने का मशबरा लिया गया,और बाहर से आये हुए तमाम जायरीनों के लिए बेहतर व्यवस्था हो इस बारे में चर्चा हुई,इस बैठक में अब्दुल रज्जाक,इनामुल्ला खान,महेंद्र जैन, अब्दुल मुईन ,बफाती खान,अनीस खान,सुमित उप्पल,राजुल अली,अंसार खान,अलीम खान,अमानत उल्ला,ध्रुब यादव, अंशुल जैन,शमशाद खान,इरशाद राइन, गुलफाम माते, नासिर खान,जमील खान,जिब्राईल खान,सत्तार आजाद,खलील खान,साजिद खान,नईम,तारिक,बबलू,इकराम,रज्जन खान,जाकिर खान,आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV