VPR के कर्मचारी को जान से मारने की दी धमकी रिपोर्ट राजेश वर्मा

VPR के कर्मचारी को जान से मारने की दी धमकी
संपादक देवेश कुमार गुप्ता 9140806531
*सोनभद्र*
अपने आप को हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी का धौश दिखाकर एनसीएल का घंटों काम किया बाधित कर्मचारी को दिया जान से मारने की धमकी मामला पहुंचा स्थानीय थाना
उत्तर प्रदेश ,के सोनभद्र जिले शक्तिनगर थाना अंतर्गत एनसीएल खड़िया परियोजना में ओवरबर्डन के काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी बीपीआर के कर्मचारी संजीव चंचनी को दिव्यांशु मिश्रा द्वारा वह उसके गुर्गो द्वारा दिया गया जान से मारने की धमकी देने लगे जिससे घंटों काम किया बाधित रहा जिससे एनसीएल को लाखों का चूना लगा मामला  शक्तिनगर थाना पहुंचा VPR कर्मचारी संजीव चंचनी ने अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देकर उचित और ठोस कार्रवाई की मांग की बताया दिव्यांशु मिश्रा एवं उसके गुर्गों पर कार्रवाई करने को किया मांग की 

अब देखना यह होगा कि पुलिस क्या कार्यवाही करती है या फिर मूकदर्शक बनकर देखती रहती है
सोनभद्र से सह संपादक राजेश वर्मा के साथ टीम रिपोर्ट न्यूज़ 17
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV