टहरौली के ग्राम बसारी में बीच बाजार दिन दहाड़े बेची जा रही है कच्ची शराब रिपोर्ट रितेश मिश्रा देवेश गुप्ता

टहरौली के ग्राम बसारी में बीच बाजार दिन दहाड़े बेची जा रही है कच्ची शराब

कई शिकायतों के बाद भी टहरौली पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्यवाही, कच्ची शराब पी कर भारी उपद्रव करते हैं शराबी

टहरौली (झाँसी) - इन दिनों टहरौली थानाक्षेत्र के ग्राम बसारी में दिन दहाड़े अवैध कच्ची शराब दिन दहाड़े बेची जाती है । ग्रामवासियों शराबियों के उपद्रव से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
ग्रामवासियों के अनुसार टहरौली थानाक्षेत्र के ग्राम बसारी में रविवार के दिन बाजार लगता है, जहाँ कबूतरा जनजाति की महिलाएँ बीच बाजार में अवैध कच्ची शराब को बोरियों में रख कर बेचती हैं । और यहीं बीच बाजार में क्षेत्र के शराबी,  इस कच्ची शराब को पी कर भारी ताण्डव करते हैं । ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कई बार स्थानीय स्तर पर टहरौली पुलिस को सूचना दी गयी पर आज तक अवैध कच्ची शराब बेचने वालों के ऊपर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी है । ग्रामवासी व क्षेत्रवासी शराबियों के भारी उपद्रव से काफी परेशान हैं ।





रिपोर्टर रीतेश मिश्रा के साथ देवेश कुमार गुप्ता
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
मान्यवर पर यह तो पता करें कि आखिर यह लोग दारू बेचते क्यों है 1 कंजर कबूतर आ जाती की बच्चों को कोई भी सरकारी और प्राइवेट नौकरी में नहीं रखता नहीं लगाते जिसके कारण यह लोग दारु बेच कर अपना गुजारा करते हैं परंतु आज की वास्तविक सच्चाई यह है कि कबूतरा कंजर जाति के लोग घर का लालन पोषण क्यों करने लगे उन्होंने मकान

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV