ओरछा स्थित रामराजा मन्दिर परिसर में मंत्री श्री राठौर ने किया फ्री वाईफाई ज़ोन का शुभारंभ रिपोर्ट देवेश गुप्ता

ओरछा स्थित रामराजा मन्दिर परिसर में मंत्री श्री राठौर ने किया फ्री वाईफाई ज़ोन का शुभारंभ
==========================================
 म.प्र. शासन के वाणिज्यकर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने आज निवाडी जिले के ओरछा स्थित श्री रामराजा मन्दिर परिसर में वाईफाई फ्री जा़ेन का शुभारंभ किया। इस व्यवस्था से भक्तों को मन्दिर परिसर के आसपास फ्री वाईफाई की सुविधा मिलेगी। इससे भक्तगण मन्दिर में राजभोग की रसीद एवं बालभोग की रसीद अन्य सभी लेन-देन ऑनलाइन कर सकेंगे।
इस दौरान मंत्री श्री राठौर ने अपनी स्वयं की कमाई से एक लाख एक रुपये मन्दिर की भोजन व्यवस्था हेतु आॅनलाईन दान किये। साथ ही उन्होंने कहा कि सभीजन मंदिर परिसर के विकास के लिये व्यवस्थाओं में सहयोग करें जिससे रामराजा के दरबार में आने वाले भक्तगण ओरछा की अलग पहचान लेकर जायें । इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री एमके श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी एवं स्थानीयजन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट देवेश गुप्ता



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV