टीकमगढ़। अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा रा. की प्रदेष स्तरीय बैठक प्रदेष कार्यालय ग्वालियर में सम्पन्न हुयी, इसी के साथ एक निर्देष भी निकला जिसमें टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले के समस्त उदासीन पदाधिकारियों को हटा दिया केवल निवाड़ी जिलाध्यक्ष, परषुराम सेना टीकमगढ़ जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी परषुराम सेना व विगत दो महिनों में जो नियुक्तियाॅ हुयी है उनको रोका गया है। इस आदेष को संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी व संगठन महामंत्री पं कृष्णकान्त तिवारी ने जारी किया, जिसमें उनके द्वारा समस्त पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की गयी। इसके साथ ही उन्होंने समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों को दस दिवस में पुनः कार्यकारिणी गठित करने के निर्देष दिये हैं। इससे पहले बता दें, कि ब्राम्हण महासभा आज देष में ब्राम्हणों का सबसे बड़ा संगठन है, जो पूरे साल समाजहित के कार्य सुचारू से संचालित करता है। बैठक में सम्मलित होने आये पं कृष्णकान्त तिवारी ने कहा, कि ब्राम्हण समाज सभी समाजों में उच्च स्थान रखता है, जो आज के समय में एक-दूसरे से दूर होता जा रहा है। ब्राम्हण समाज को एकजुट होना होगा सामाजिक स्तर पर समाज का साथ दें, ताकि समाज के लोगों को सही रास्ता दिखाना है, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, छात्रों और समाज के लोगों के व्यवसाय को और भी बेहतर बनाना है इसके लिये हम सभी को एकजुट होकर व निरंतर कार्य करने की अति आवष्यकता है। बैठक में सर्वप्रथम वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा भगवान परषुराम जी की पूजा अर्चना की गयी जिसके बाद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुयी। आगामी कार्यक्रमों को देखते हुये इस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से समाजसेवी व वरिष्ठ पदाधिकारी पं कृष्णकान्त तिवारी, प्रदेष प्रवक्ता व मध्यप्रदेष कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष पं मनोज दुबे, महिला प्रदेष पदाधिकारी रष्मि तथा रेखा शर्मा तथा संगठन के समस्त वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पं पंकज पटेरिया की बने परषुराम सेना के जिला प्रवक्ता एवं जिला कार्यक्रम व्यवस्थापक
संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के आदेष पर संगठन में सक्रीयता लाने हेतु संगठन महामंत्री पं कृष्णकान्त तिवारी की अनुषंसा पर परषुराम सेना जिलाध्यक्ष पं नितिन पाठक ने पं पंकज पटेरिया टीकमगढ़ निवासी को ब्राम्हण महासभा की युवा ईकाई परषुराम सेना का जिला प्रवक्ता व कार्यक्रम व्यवस्थापक बनाया है। जिला टीकमगढ़ के संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने इस नियुक्ति पर बधाई दी।


0 टिप्पणियाँ