*NB17 NIWARI DEVESH GUPTA. AKHAND PRATAP SINGH
घूघसी (निवाड़ी)__जिला निवाड़ी अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घूघसी में स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षक स्टाफ ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया उसके बाद मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अध्यन करने वाले बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया यह कार्यक्रम लगभग 3 घंटे तक चला बड़ी कोशिश के बाद कक्षा 8 वीं के विद्यार्थी ऋतिक यादव जयपाल यादव ने मटकी फोड़ी इस दौरान उपस्थित स्टाफ ने ऋतिक का तिलक लगाकर बधाई दी और 501 नगद पुरस्कार दिया आपको बता दें कि स्कूल शिक्षक समसुद्दीन बेना ने बच्चो को बताया कि श्रीकृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं। वे कभी यशोदा मैया के लाल, कभी नटखट कान्हा और कभी अर्जुन के सारथी बनकर भक्तों के दुख दूर करते है मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विद्यालय में 20 फीट की दूरी पर पर मटकी रखकर प्रतियोगिता करवाई गई। इस दौरान गांव के लोगों ने दर्शक बनकर आनंद लिया।
0 टिप्पणियाँ