पुष्पेंद्र गौर बने जन परिषद के ओरछा चैप्टर के अध्यक्ष


ओरछा।अखिल भारतीय स्तर की सामाजिक  संस्था जन परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी ने, जन परिषद के छतरपुर चैप्टर के अध्यक्ष श्री निरंकार पाठक की  अनुशंसा पर  पुष्पेंद्र सिंह गौर को ,राम राजा की स्टेट ओरछा चैप्टर का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।ज्ञात रहे जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि गत 35 वर्षों से सामाजिक एवम् रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ साथ, कई ऐतिहासिक एवम् अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है।संस्था पर्यावरण पर दस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुकी है तथा ग्यारहवीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सितंबर में बाली  (इंडोनेशिया)  में आयोजित की जा रही है । संस्था के इस समय पूरे देश में  210   एवम् विदेशो में 7 चैप्टर्स बन चुके हैं। संस्था  प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवम् सामाजिक सुधार के कार्यों को मूर्तरूप दे रहे हैं।संस्था का मुख्य आधार मानवीय , सामाजिक एवम् राष्ट्रीय दृष्टिकोण है l
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV