पलेरा। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिवस पर नगर परिषद पलेरा द्वारा नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों नगर के गणमान्य नागरिकों एवं कर्मचारियों द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया और फैली हुई गंदगी को साफ कर लोगों को स्वच्छता का संदेश देकर जागरूक करने का प्रयास किया गया। साथ ही साथ गांधी जी की पुण्यतिथि के लिए उन्हें स्वच्छ श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि विनोद वर्मा, स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर अभय मोर , पार्षद मानसिंह राय, जयराम रजक, कमलेश अहिरवार ,अनिल खटीक, गणमान्य नागरिक राकेश खरे ,पुष्पेंद्र सिंह ,सोनू विश्वकर्मा, हरिशंकर चौरसिया ,रविकांत बरसैया अनिल सोनी नगर परिषद कर्मचारी अरुण कुमार सोनी,अच्छे लाल यादव,राकेश वाल्मीकि, सुमित वाल्मीकि सहित विभिन्न सफाई कर्मी विभिन्न लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ