●देवेश गुप्ता, आशीष प्रजापति निवाड़ी।
निवाड़ी। प्रदेश में होने वाले खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन चार चरणों ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर दिनांक 15 सितंबर से 5 अक्टूबर तक किया जाना है जिसके लिए संपूर्ण प्रदेश में खेलो एमपी यूथ गेम्स की रिले टॉर्च निकली जा रही है और आज यह रिले टॉर्च भोपाल से चलकर निवाड़ी जिला मुख्यालय पर पहुंची जहां नगर के प्रथम नागरिक नगर परिषद के अध्यक्ष गुलाब अहिरवार के नेतृत्व में खेलो एमपी यूथ गेम्स की रिले टॉर्च की अगवानी पुष्प वर्षा के साथ की गई तथा नगर में खेलो एमपी यूथ गेम्स की रिले टॉर्च के साथ रैली निकाली गई जिसमें जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सुनीता तिवारी खेल शिक्षक एसपी प्रजापति सहित स्कूली बच्चे शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ