रेल पुल से गुजर रहे वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत, गांव में जाने के लिए आज तक नहीं बन पाई सड़क

देवेश गुप्ता, आशीष प्रजापति निवाड़ी।
निवाड़ी। नगर के वार्ड नंबर 14 में स्थित ब्याटा रेल पुल पर ट्रेन की चपेट में आने पर 80 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हुई है। घटना के संबंध में प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम ब्याटा में रहने वाले सीताराम यादव उम्र 80 वर्ष प्रतिदिन दूध बेचने निवाड़ी में आते थे और गांव तक पहुंचाने के लिए रास्ता नहीं होने से वह रेल पुल से वापस आ रहे थे तभी सामने से आ रही चंबल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई तथा ट्रेन की चपेट में आने से शव कई खंडों में बट गया तथा शव के टुकड़े रेल पुल पर कई स्थानों पर बिखरे पडे मिले। ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम ब्याटा में जाने के लिए रेल पुल के नीचे नदी से निकलने की अस्थाई रास्ता है लेकिन नदी में पानी होने की वजह से ग्राम के निवासियों को पुल से ही निकालना पड़ता है इतना ही नहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को भी इसी रेल पुल से निकालना पड़ता है जिसके चलते आज यह हृदय विदारक घटना घटित हुई है। ग्राम वासियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से गांव में आने-जाने के लिए ग्राम वासियों द्वारा सड़क की मांग की जा रही है लेकिन आज तक ग्राम में जाने के लिए सड़क मार्ग का निर्माण नहीं हो सका और सड़क मार्ग नहीं होने से आज यह दुखद घटना घटित हुई है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रकरण दर्ज किया है।

आक्रोशित ग्राम वासियों ने किया प्रदर्शन
पिछले कई वर्षों से स्थाई रास्ते की मांग करते आ रहे ग्राम वासियों ने आज ग्राम में आने जाने के लिए रास्ता न होने पर पुल से निकलने पर घटित घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया जहां पर पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित ग्राम वासियों ने सड़क पर प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शीघ्र ही ग्राम में सड़क बनाए जाने की मांग की जबकि कई आक्रोशित ग्रामीण जनों ने प्रदर्शन करते हुए कहां की केवल कागजों में सड़क निर्माण कार्य बता दिया गया है जबकि गांव में आज तक आने-जाने के लिए स्थाई रास्ता नहीं बन सका है।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV