अनिल रजक दतिया
दतिया। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में वृन्दावनधाम दतिया में आयेाजित विश्वकर्मा जयंती के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नम्न किया, उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता है, संस्था के प्रथम वास्तुकार भी उन्हें कहा जाता है। श्रम, सृजन की सार्थकता को विश्वकर्मा जी ने ही समाज में स्थापित किया। विश्वकर्मा जयंती का दिन हमंे श्रम के लिए संकल्पिक होने की प्रेरणा देता है।गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की एवं मुख्मयंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 6-6 हजार की राशि किसानों को प्रदाय की जा रही है। इस प्रकार एक वर्ष में 12 हजार रूपये की राशि उनके खातों में जमा होगी। उन्होंने कहा कि यह राशि निरंतर पांच वर्षो से प्रदाय की जा रही है।
डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित मातृ शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत् 1250 की राशि महिलाओं के खाते में भेजी जा रही है जो 1250 से बढ़ते-बढ़ते 3 हजार तक हो जायेगी। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहन योजना एवं उज्वला योजनाओं में लाभान्वित महिलाओ को गैस सिलेण्ड़र 450 रूपये में दिया जायेगा। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा नगर पंचायत बड़ौनी में आयोजित विश्वकर्मा जयंती के समारोह में शामिल हुए। गृह मंत्री ने बड़ौनी में विश्वकर्मा समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाने हेतु 5 लाख् की राशि प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज सहित जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ