स्वच्छता के मामले में दतिया नम्बर 1 बनाना हर नागरिक का कर्तव्य - डॉ. मिश्रा
अनिल रजक दतिया
दतिया। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान आज रविवार को दतिया में किला चौक पर आयोजित इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के कार्यक्रम में शामिल हुए। गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस भूमि पर हमने जन्म लिया है, उसके प्रति हमारा फर्ज बनता है कि हम उसे साफ-सुथरा और स्वच्छ रखें उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यो और गरीबों की सेवा करने में वास्तविक खुशी और शांति मिलती है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि जो सामाजिक कार्य समर्पण की भावना से किया जाता है उन्हें आदर सम्मान मिलता है इन्ही से प्रेरणा लेकर हमें पूरे सम्पर्ण भाव से कार्य करते हुए स्चछता के मामले में दतिया को नम्बर वन बनाने का संकल्प लेना है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनायें रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने ”स्वच्छ भारत” का एक सपना दिखाया था, जिसके बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के ”स्वच्छ भारत” के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ”स्वच्छ भारत अभियान” शुरू किया। उन्होंने कहा कि हम सब एब जुट होकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लेना होगा।
गृह मंत्री ने नगर पालिका के अधिकारियों, पार्षदों के साथ लगाई झाडू,,
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 कार्यक्रम के दौरान पार्षदों और नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ झाडू लगाई। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग शहर को साफ-सुथरा रखनें में अपना सहयोग दें। उन्होने कहा कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम शहर के पार्को, सड़कों को साफ-सुथरा रखें हम गदंगी न होने दें। गृह मंत्री ने इस मौके पर सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकों फूलमाला पहनाकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में सभी वार्डो के पार्षद, जनप्रतिनिण्धि व गणमान्यजन आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ