*संवाददाता राजाराम साहू*
*कलेक्टर ने FIR करने के दिये निर्देश,सेल्समैन राजबहादुर सिंह छीन रहा था गरीबों का निवाला,प्रबंधक नदारद*
ब्रेकिंग न्यूज-छतरपुर- कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर बिजावर क्षेत्र अंतर्गत महुआझाला शासकीय उचित मूल्य विक्रय केंद्र पर एसडीएम राहुल सिलाड़िया ने मारा छापा,अनेक ग्राम वासियों द्वारा अनाज ना मिलने की जा रही थी शिकायत,शिकायत की जांच करने पहुंचे एसडीएम ने मौके पर पाई अनियमितताएं,तोल कांटे में पाई गड़बड़ी तो वही राशन की दुकान पर दर्जनों राशन कार्ड पाए गए और शासकीय दुकान का राशन अवैध रूप से अन्य स्थान पर भारी मात्रा में मिला एवं स्टॉक में पाई गई गड़बड़ी,उचित मूल्य की दुकान के प्रबंधक श्याम सुंदर पाठक एवं विक्रेता राज बहादुर सिंह मौके से मिले नदारद, कलेक्टर ने f.i.r. दर्ज करने के दिए निर्देश।
0 टिप्पणियाँ