बैराड़ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अपाचे मोटरसाइकिल के साथ 60 लीटर अवैध शराब की जप्त।


बैराड़ : - शिवपुरी जिले के बैराड़ में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा जिले में अवैध शराब के परिवहन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर अंकुश लगाने के लिए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत के कुशल नेतृत्व मैं थाना प्रभारी बैराड़ सतीश सिंह चौहान, एसआई नितिन भार्गव एवं उनकी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम रूपापुरा के आदिवासी पूरा के पास रोड किनारे एक व्यक्ति अपनी अपाचे मोटरसाइकिल से शराब बेचने के लिए ले जा रहा है। सूचना मिलने पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा उक्त व्यक्ति से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब की दो प्लास्टिक की कैन 30-30 लीटर की कुल 60 लीटर जिसकी कीमत ₹6000 और एक मोटरसाइकिल कीमती ₹80000 कुल कीमत ₹86000 हजार का माल जप्त कर आरोपी से शराब रखने का लाइसेंस मांगने पर नहीं होना बताया गया। आरोपी के कृत्य  धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय अपराध पाए जाने से आरोपी के खिलाफ थाना बैराड़ में अपराध क्रमांक 175 बटे 2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गयाl

इस कार्यवाही में बैराड़ थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह चौहान, उप निरीक्षक नितिन भार्गव, रणजीत चौधरी, राजकुमार, हुकुम सिंह रावत, चालक धर्म सिंह, रणजीत रावत की सराहनीय भूमिका रही।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV