आज दिन्नाक 19/03/21 को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ परिवार ने झाँसी महानगर में ब्रह्मशिरोमणि भगवान परशुराम चौक नामकरण हेतु झाँसी मण्डल आयुक्त एवं महापौर को ज्ञापन दिया और कहा कि जल्द से जल्द चौक नही बनबाया गया तो झाँसी ज़िले का विप्र समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा और इसकी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी!
ज्ञापन देने हेतु उपस्थित धीरज मिश्र,संजय राष्ट्रवादी,रमाकांत लिटोरिया, ऋषिकेश रावत,विवेक गोस्वामी, संजीव नायक,राम नारायण शर्मा, अंकित रिछारिया, शिवम रिछारिया, शैलेंद्र तिवारी,अनुराग पांडे, पंकज मिश्रा,अनुज सरवरिया, अक्षय द्विवेदी, मुनीम महाराज,अनुराग मिश्रा, प्रदीप झा,बंटी समाधिया, हर्षित बिरथरे,विकास बाजपेयी, संजय मिश्रा,संजीव तिवारी,मुकुल द्विवेदी, राम कुमार दुबे,सत्येन्द्र मिश्रा, आर०के०दुबे, सुनील नायक, रिछारिया,अखिलेश सोनकिया,जगत रिछारिया,अनिल बबेले,उमेश पुरोहित,विकास गोस्वामी,मंजुल पुरोहित,क्रांति शर्मा, आदि आदि पधारे सभी साथियों के सहयोग के लिए आभार डॉक्टर प्रशान्त रिछारिया ने किया !
0 टिप्पणियाँ