पनवाड़ी महोबा
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 विकासखंड पनवाड़ी के प्रधान ग्राम पंचायतों के पदों एवं स्थानों का आरक्षण आवंटन होते ही कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल नजर आया कईयों के चेहरे पर खुशी तो कईयों के चेहरे पर छाई मायूसी
विकासखंड पनवाड़ीे क्षेत्र की 64 ग्राम पंचायतों के प्रधान पदों के आरक्षण लागू होने पर प्रधान पद के उम्मीदवारों ने ब्लाक परिसर पनवाड़ी की दीवारों पर आरक्षण सूची चस्पा होते ही उम्मीदवारों की लंबी कतारें देखने को मिली वही अपनी ग्राम पंचायतों की सूची देखकर कई लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई तो वहीं कई उम्मीदवारों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली हम आपको बता दें कि कई महीनों से प्रधान बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों ने लाखों रुपए खर्च करके अपने ग्राम पंचायत में अपनी फील्ड तैयार की मगर आरक्षण सूची आते ही कहीं खुशी तो कहीं कम देखने को मिल रहा है अनुसूचित जातियों की स्त्रियों के लिए ग्राम पंचायत चौका ,बुडेरा रिछा ,कनकुआ ,बिजरारी , जो अनुसूचित जाति की स्त्रियों के लिए आरक्षित की गई है वहीं अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित ग्राम पंचायत ,मडवारी, बैंदौ,कौहनिया, काशीपुरा अमानपुरा लौहरगांव दुलारा लोधीपुरा, विजयपुर, भुजपुरा यह आरक्षण सीट अनुसूचित जातियों के लिए निर्धारित की गई है वही ग्राम पंचायत में पिछड़े वर्ग की स्त्रियों के लिए आरक्षित की गई ग्राम पंचायत नकरा, महुआ इटोरा, दादरी, उमरई, फदना, शैरगढ, पिछड़े वर्ग की स्त्रियों के लिए आरक्षित की गई हैं वही पिछड़ा वर्ग के लिए सिलालपुरा, स्यौडी, कोटरा, सलैया खालसा, तुर्रामुहार, बम्होरी कुर्मिन, नगारा घाट रिवई, घुटई, दिदवारा बरेण्डा बुजुर्ग, गाडौ जो यह पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं वही स्त्रियों के आरक्षित की गई ग्राम पंचायत तैईया, भरवारा धवार, लिलवा, लौलारा, रूरीकला, सोरा किल्हौवा, महोबकंठ अलीपुरा पिपरी जो स्त्रियों के लिए आरक्षित की गई हैं वही अनारक्षित के लिए ग्राम पंचायत पनवाड़ी देवगन पुरा तेली पहाड़ी खैरो कला बगोल गुगौरा, कोनिया नर्टरा बहादुर पुर कंला नेकपुरा चुरारी अंण्डवारा टोलापातर मसूदपुरा जंखा टिकरिया परापातर पहाड़िया नेपुरा लिधौरा खुर्द जो अनारक्षित के लिए आरक्षित की गई हैं वही आरक्षण आने के बाद कुछ प्रत्याशी प्रधान पद के उम्मीदवार बनते बनते रह गए
पनवाड़ी से
संवाददाता हरी सिंह
0 टिप्पणियाँ