टोडीफतेहपुर:श्रीमद्भागवत की विशाल जनसैलाब के साथ निकली कलश यात्रा

 

टोडीफतेहपुर@वीरेंद्र तिवारी पिंटू महाराज


टोडीफतेहपुर (झांसी) मंगलवार को मुहल्ला नजरगंज में पानी की टंकी के पास स्थित लंका टीला हनुमान मन्दिर पर श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आज नगर में कलश यात्रा का भ्रमण कर शुभारम्भ किया गया।कलश यात्रा में बैंड बाजो व दर्जनों घोड़ो सहित महिला पुरूषो का बड़ा जनसैलाब रहा।महिलाएं सिर पर मंगल कलश लिए चल रही थी और सभी भक्त राधे गोविद के भजनों को गाते हुये थिरक रहे थे।छोटे बच्चों की बड़ी मनमोहक झाँकी सजाई गई थी। कथावाचक कु आस्था व्यास (श्रीधाम व्रन्दावन मथुरा) के मुखारविन्द से भक्तगणों ने संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का प्रथम दिन रसपान किया।अन्त में परीक्षत राखी नवलकिशोर बन्देया ने श्रीमद्भागवत पुराण की मंगल आरती उतारी।कस्वा के जय हनुमान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV