डबरा ब्रेकिंग//-
एक साथ चार युवकों की मौत
ग्वालियर से डबरा आ रही एक कार जौरासी के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में सवार डबरा के चार युवकों की मौ़के पर ही मौत हो गई
कार में सवार एक युवक की हालत गंभीर बताई गई है
कार में पांच लोग सवार थे,हादसा रविवार देर रात का है ग्वालियर में किसी कार्यक्रम से शामिल होकर लौट रहे थे पांचों युवक, बिलौआ थाना क्षेत्र के जौराशी घाटी की घटना
पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों के शव पी एम के लिए ग्वालियर पहुंचाए
मृतकों में 30 वर्षीय शिवम पुत्र राजेंद्र (गप्पे) शर्मा निवासी ऊषा कालोनी, 27 वर्षीय नवजोत पुत्र धर्मजीत सिख निवासी ठाकुर बाबा रोड, 30 वर्षीय शिवम पुत्र अवधेश खागट, कार्तिक पुत्र देवकीनंदन पालीवाल
जौरासी घाटी पर वनचौकी के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चारों युवकों की दर्दनाक मौत गई। एक अन्य युवक घायल बताया गया है। उनके अन्य साथी एक अन्य कार में सवार थे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।

0 टिप्पणियाँ