55 लाख की गौशाला भी बनाने की भी शुरुआत
टीकमगढ़। जिले में व्याप्त जलसंकट के निदान के लिए समय समय पर नेताओ व शासन प्रशासन ने प्रयत्न किए लेकिन पानी के संकट से निजात नही मिली। अब टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने टीकमगढ़ विधानसभा में व्याप्त जलसंकट को दूर करने के लिए बीड़ा उठाया है। आज 21 दिसम्बर सोमबार को टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने एक योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए 5 ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ 9 लाख 27 हजार की लागत से नलजल योजना का भूमिपूजन किया। साथ ही एक गांव में 55 लाख की गौशाला का भी भूमिपूजन किया। उक्त नलजल योजना कार्य से लगभग 15 हजार की ग्रामीण आबादी को स्वच्छ पीने का पानी मिलेगा। टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी द्वारा ग्राम पंचायत बड़ौराघाट में 55 लाख की लागत से गौशाला एबं 42 लाख 30 हजार की लागत से नलजल योजना का भूमिपूजन किया गया। बही ग्राम पंचायत बंधिया में 32 लाख 92 हजार की नलजल योजना का भूमिपूजन किया। ग्राम पंचायत दुर्गापुर में 49 लाख 16 हजार की लागत से स्वीकृत नलजल योजना का भूमिपूजन किया। ग्रामपंचायत कटेराखेरा में 36 लाख 86 हजार की नलजल योजना का भूमिपूजन किया गया। ग्राम पंचायत बम्होरी नकीबन में 48 लाख 3 हजार की लागत से स्वीकृत नलजल योजना का भूमिपूजन किया गया।

0 टिप्पणियाँ