बसपा प्रमुख मायावती ने इटावा के बसपा जिला अध्यक्ष वी.पी.सिंह जाटव को मात्र 14 दिन में ही किया पदमुक्त।
मायावती ने शीलू दोहरे को बनाया नया जिला अध्यक्ष।
18 नबंवर को मायावती ने जगतनारायण दोहरे को हटा कर वी.पी.सिंह जाटव को बनाया था जिला अध्यक्ष।
दीवाली पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समक्ष बड़ी तादात में बसपाइयों के सपा की सदस्यता ग्रहण कर लेने के बाद बसपा में मची हुई है उठापठक।
शीलू दोहरे के स्वागत समारोह के दौरान रविन्द्र कुमार गौतम पूर्व जोनल इंचार्ज कानपुर मंडल, बादशाह राजपूत पूर्व जिला उपाध्यक्ष, इमरान अहमद पूर्व जिला प्रभारी, अश्वनी पाठक पूर्व जिला उपाध्यक्ष, विद्या प्रकाश निगम पूर्व जिला प्रभारी, नीरज यादव पूर्व जिला प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ